- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- गोंडा: गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने मां-बेटे को रौंदा, मौत, कोहराम, हंगामा
गोंडा: गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने मां-बेटे को रौंदा, मौत, कोहराम, हंगामा
गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के बनगाई गांव के समीप सोमवार की शाम एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने मां बेटे को रौंद डाला। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 6 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी चालक की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर शांत कराया।
गंभीर रूप से घायल प्रियांशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। हादसे से गुस्सा है लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। सूचना पर धानेपुर व मोतीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।