गोंडा: गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने मां-बेटे को रौंदा, मौत, कोहराम, हंगामा

गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के बनगाई गांव के समीप सोमवार की शाम एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने मां बेटे को रौंद डाला।  हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 6 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।‌ हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।‌ आरोपी चालक की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। 

इटियाथोक थाना क्षेत्र के सेखुई गांव की रहने वाली वर्षा (30)सोमवार को अपने मायके छजवा जा रही थी। उसके साथ उसका तीन साल का बेटा ऋषभ व  6 साल की बेटी प्रियांशी भी थी। वह बनगाई चौराहे के समीप पहुंची थी कि सामने से आ रही एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने सभी को रौंद डाला। इस हादसे में वर्षा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके बेटे ऋषभ को जिला अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Mohit Pandey Death : मोहित पांडे डेथ केस में पुलिस ने किये कई गुनाह, एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दिये जाने की उठी मांग

गंभीर रूप से घायल प्रियांशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया।‌ हादसे से गुस्सा है लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। सूचना पर धानेपुर व मोतीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software