- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: भ्रष्टाचार मामले में खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित, विधायक ने की थी शिकायत
Gonda News: भ्रष्टाचार मामले में खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित, विधायक ने की थी शिकायत
Gonda News : भ्रष्टाचार और शिक्षकों का उत्पीड़न करने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। भाजपा विधायक द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार और शिक्षकों के उत्पीड़न किए जाने को लेकर के शासन से शिकायत की गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षकों से अवैध वसूली और उत्पीड़न किए जाने का गंभीर आरोप लगा था।
भाजपा विधायक की शिकायत पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा एडी बेसिक देवीपाटन मंडल की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। जांच कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक संजय यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी तरबगंज ध्रुव प्रसाद जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या से संबद्ध कर दिया। वही मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवी पाटन मंडल को जांच अधिकारी नामित करते हुए विभागीय जांच कर एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।