गोंडा: पति-पत्नी में प्रेम बढ़ाने का झांसा देकर हार ले उड़ा मौलाना, महिला ने थाने पर की शिकायत

धानेपुर/गोंडा: पति पत्नी व परिवार के बीच के मनमुटाव को दूर कर प्रेम बढ़ाने का झांसा देकर एक मौलाना मुस्लिम महिला से उसका सोने का हार लेकर चंपत हो गया। ठगी का एहसास होने पर महिला ने धानेपुर पुलिस से शिकायत की है। जिस पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव की रहने वाली महिला आसमां पत्नी मो मुख्तार अहमद के मुताबिक पति व परिवार से कुछ मनमुटाव बना रहता था। इसका फायदा उठाकर उसके गांव का रहने वाला एक मौलाना ने उसके संपर्क में आया और कहा कि ऐसा झाड़ फूंका और दुआ भभूत कर देंगे कि पति और परिवार के बीच का मनमुटाव खत्म हो जायेगा।

यह भी पढ़े - Unnao Accident: अनियंत्रित डंपर ने बाइक में मारी टक्कर...युवक की मौत, घटना से परिजन रो-रोकर हुए बेहाल

इसके बदले मौलाना ने एक तोला सोने का हार ले लिया और चला गया। महिला के मुताबिक मौलाना ने अपना फोन बंद कर लिया है और कहीं चला गया है। जिससे वह परेशान है। थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software