- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- यूपी बोर्ड परीक्षा: कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे परीक्षा केंद्र, होगी ऑनलाइन निगरानी
यूपी बोर्ड परीक्षा: कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे परीक्षा केंद्र, होगी ऑनलाइन निगरानी
By Ballia Tak
On
गोंडा। 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में तैयारी पूरी कर ली गयी है। बोर्ड परीक्षा में इस बार 4964 कक्ष निरीक्षकों की डियूटी लगायी जायेगी। इसके साथ ही इस बार चार स्तर पर स्थापित किए जा रहे कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी होगी। परीक्षा में नकल रोकने को लेकर पांच सचल दल गठित किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक,अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा में इस बार 92072 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें हाईस्कूल के 51477 व इंटरमीडियट के 40595 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा के लिए 143 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 4964 कक्ष निरीक्षक लगाए जायेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बेसिक शिक्षा विभाग से करीब 3 हजार शिक्षकों की डिमांड की है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक के साथ एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए राज्य स्तर के अलावा, माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों को इस चार स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा और उनकी ऑनलाइन निगरानी की जायेगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरे जिले को चार जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है।
परीक्षा को नकल मुक्त बनाए रखने के लिए पांच सचल दल का गठन किया गया है। सचल दल में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, बीएसए प्रेमचंद यादव, डायट प्राचार्य अतुल तिवारी, अरुण तिवारी व कंसापुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को शामिल किया गया है। परीक्षा के दौरान यह सचल दल सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगा।
बोर्ड परीक्षा के लिए 6.24 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जरूरत
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए 6.24 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की आवश्यकता होगी। इनमें हाईस्कूल के लिए 2.60 लोक ए कॉपी व 1.04 लाख बी कॉपी तथा इंटर मीडियट के लिए 2 लाख ए कॉपी व 60 हजार बी कॉपी मंगायी गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं आ चुकी हैं।
राजकीय इंटर कालेज को बनाया गया संकलन केंद्र
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए राजकीय इंटर कालेज को संकलन केंद्र बनाया गया है। जिले भर के परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा के बाद इसी केंद्र पर जमा करायी जायेंगी।
फैक्ट फाइल
हाईस्कूल
संस्थागत बालक - 27038
संस्थागत बालिका- 24209
व्यक्तिगत बालक- 156
व्यक्तिगत बालिका- 74
कुल योग - 51477
इंटरमीडियट
संस्थागत बालक- 20795
संस्थागत बालिका-18047
व्यक्तिगत बालक- 1200
व्यक्तिगत बालिका- 553
कुल योग - 40595
Edited By: Ballia Tak
खबरें और भी हैं
Latest News
तस्वीरों में देखिए मनमोहक अयोध्या: 60 लाख दीपों से जगमग होगी रामनगरी, 500 साल बाद रामलला की उपस्थिति में जलेंगे दीप, गली-गली हो रहे मंगल गीत
30 Oct 2024 13:32:21
अयोध्या: अपने 'लला' के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी झूम रही है। अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ...
स्पेशल स्टोरी
इन 5 जगहों पर मिलेगा नेचर ब्यूटी का मजा
27 Jun 2024 08:00:45
चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मानसून आ रहा है. जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी....