गोंडा: बीमारी फैलने की आशंका के चलते नगर पालिका पहुंचा रही दूषित पानी... अधिवक्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट व डीएम को भेजा सैंपल

गोंडा। प्रदेश की सरकार बरसात के मौसम नें लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए अभियान चलाकर जागरुक कर रही है तो शहर की सरकार कही जाने वाली नगर पालिका दूषित पानी सप्लाई कर लोगों को बीमार बनाने पर आमादा है। शहर के कई मोहल्लों में नगर पालिका की टोटियां दूषित पानी बगल रही हैं। शहर के सुभाष नगर कटहरिया मोहल्ले में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी ने पानी का सैंपल जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा है तथा इसकी जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर कटहरिया मोहल्ले के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका शहर के कई मोहल्लों में दूषित पानी सप्लाई कर रही है। सुबह जब उन्होंने पानी के लिए नल की टोटी खोली तो पानी का रंग देख वह दंग रह गए‌। मोहल्ले के अन्य घरों में पता किया तो सब जगह एक जैसा पानी दिखा‌। बगल से राजा मोहल्ला, टेढ़ी बाजार आदि इलाकों में भी लोगों ने दूषित पानी सप्लाई किए जाने की शिकायत की। 

यह भी पढ़े - महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा

अधिवक्ता दीनानाथ त्रिपाठी ने दूषित पानी का सैंपल जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा है और नगर पालिका ईओ पर पूरे शहर को बीमार कर देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि यही पानी गोण्डा की जनता ने इस्तेमाल किया तो महामारी फैल जायेगी। वहीं इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय मिश्रा ने बताया कि घोसियाना मोहल्ले के समीप पाइप फटने से समस्या हुई है। उसे ठीक कराया जा रहा है। जल्द ही स्वच्छ पानी सप्लाई होने लगेगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software