- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- घर में सो रहे पति-पत्नी व पुत्र की गला रेतकर हत्या
घर में सो रहे पति-पत्नी व पुत्र की गला रेतकर हत्या
लखनऊ। यूपी के गाजीपुर में घर में सो रहे पति-पत्नी और उसके पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारे फरार हो गए। बस केवल छोटा बेटा बच गया जो गांव में आर्केस्ट्रा देखने गया था। वह जब घर लौता तो मंजर देकर उसका कलेजा कांप गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।
गाजीपुर के कुसुम्ही कला गांव की घटना
छोटा बेटा आर्केस्ट्रा देखकर लौटा तब हुई जानकारी
जबकि बड़ा पुत्र रामाशीष 20 वर्ष घर के अंदर सो रहा था। जिनकी अज्ञात हमलावरों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना का पता तब चला जब मृतक मुंशी बिंद का छोटा बेटा आशीष गांव में ही आयोजित एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखकर वापस घर लौटा तो उसने माता-पिता को घर के बाहर लहूलुहान देखा। जब वह घर के अंदर भाग कर बड़े भाई को जगाने गया तो वह भी रक्त रंजित पाया गया। अपने माता-पिता व भाई की गला रेती हुई शव देखकर आशीष बदहवास हो गया।
घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमे लगी
वह चीखने चिल्लाने लगा। शोर सुनकर अगल बगल के लोग पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया सुनियोजित हत्या प्रतीत हो रही है। क्योंकि सभी मृतकों के गले पर ही वार किया गया है। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की सभी टीम घटना अनावरण के लिए लगी हुई हैं।