गाजीपुर : प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाकर दोस्तों से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरनापुर गांव का है, जहां 14 मार्च को एक नाबालिग लड़की के साथ इसी गांव के चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरनापुर गांव का है, जहां 14 मार्च को एक नाबालिग लड़की के साथ इसी गांव के चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब पीड़िता किसी तरह बेहोशी की हालत में घर पहुंची. स्थिति। बच्ची की हालत देखकर परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए।

अस्पताल में पीड़िता की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली गाजीपुर में धारा 376, 506 व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होते ही पुलिस और स्वाट टीम ने गैंगरेप के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों में से एक दीपक उर्फ ​​गोपी लड़की को पहले से जानता था और उसका एक बॉयफ्रेंड भी था.

प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया

युवक ने पीड़िता को मिरनापुर सक्का गांव के ट्यूबवेल पर बुलाया और फिर वहां पहले से मौजूद चार दोस्तों के साथ मिलकर बच्ची से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बच्ची को गंभीर हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए। बच्ची किसी तरह घर पहुंची तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

उधर, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना पर गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल, एक बाइक और एक पेन ड्राइव बरामद किया गया है. पुलिस सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software