Ghazipur Road Accident : सुनसान रास्ते पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

Ghazipur News : जनपद के जमानियां क्षेत्र के नईबजार देवैथा सम्पर्क मार्ग पर देर रात सड़क हादसे में दो लोग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया। राहगीरों ने आनन-फानन में घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार अभईपुर ग्राम निवासी संजय सिंह (50) और बृजकिशोर तिवारी भुटेली (55) ग्लैमर बाइक से स्टेशन बाजार से अपने गांव जा रहे थे कि अचानक नईबजार-देवैथा मार्ग पर सड़क हादसा हो गया। दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों लोगों को घायल अवस्था में सड़क पर तड़पते देख ग्रामीणों को सूचना दी। जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे ,जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसा के कारणों का पता नहीं चल पाया। मृतक संजय सिंह के एक पुत्र, पुत्री और मृतक बृजकिशोर तिवारी एक पुत्र अपने पीछे छोड़ गए हैं। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी और परिजनों का रो रोकर कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीण इस दुखद घटना से मर्माहत हैं।

यह भी पढ़े - बलिया : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, सामने आ रही ये बात

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software