महिला मित्र की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान पुलिस कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया

गाजियाबाद : गाजियाबाद जिले के थाना मुरादनगर क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय में स्थित ईवीएम की सुरक्षा में तैनात 2018 बैच के सिपाही ने सरकारी असलहे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस और अधिकारी पहुंच गये। पुलिस ने बताया कि सिपाही ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह महिला मित्र की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होने की बात कह रहा है। इस मामले में अभियोग पंजीकृत आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डीसीपी ग्राम विवेक चंद यादव ने बताया कि पुलिस के मुताबिक सिपाही पम्मी पुत्र प्रवीण के गांव की रहने वाली एक महिला जिससे करीब 2 वर्ष पूर्व उसका संबंध था। उस महिला के पुरुष व एक महिला मित्र सिपाही को झूठे मुकदमें फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था। धमकी दी जा रही थी। इन सभी से आहत होकर आरक्षी ने सरकारी असलहे गोली से मारकर आत्महत्या कर ली। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा तत्काल ही अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। 

यह भी पढ़े - Ayodhya News: सुरक्षा के मद्देनजर बंद किए गए ‘राम की पैड़ी’ की तरफ जाने वाले ये 17 मार्ग

घटना के संबंध में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरक्षी पम्मी ने अपनी आत्महत्या का कारण बताया है। पम्मी का कहना है कि उसके गांव की एक महिला, जिसके साथ उसका दो साल पहले संबंध था, उसे और उसके एक पुरुष साथी और एक महिला मित्र के साथ मिलकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। यह लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और अन्य चीजों को लेकर धमकी दे रहे थे। इन सभी बातों से आहत होकर आरक्षी पम्मी ने यह कठोर कदम उठाया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software