पीएम मोदी के जन्मदिन पर गौवंश की पूजा अर्चना कर गुड़ व हरा चारा खिलाया : सुभाष गुप्ता 

गाजियाबाद। पीएम मोदी के जन्मदिन पर  घोषित सेवा सप्ताह के दूसरे दिन गाजियाबाद स्थित नंदी पार्क में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई व इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर द्वारा संयुक्त रूप से गोवंश की पूजा अर्चना करके गुड़ व हरा चारा खिलाया गया। धीमी-धीमी बौछार होने पर भी सभी जन इस सेवा कार्य में समय से पहुंचे और सभी ने इस सेवा यज्ञ में अपने हाथों से चारा खिलाकर मन में दया भाव होने का परिचय दिया। रेड क्राॅस के

सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्य करके हमें सुखद अनुभूति होती है। मन के अंतःकरण में मिली इस शांति का कोई पर्यायवाची नहीं है और आज यही वजह है कि जिसके कारण से गाजियाबाद के बुद्धिजीवी लोग हमसे जुड़ने लगे हैं। पिछले ढाई तीन साल से रेड क्रॉस गाजियाबाद द्वारा नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिसमें साप्ताहिक चारा खिलाना, रोगियों की सहायता करना विशेष रूप से टी बी रोगियों को पुष्टाहार पोटली बांटना, मासिक धर्म स्वच्छता व साक्षरता भी सम्मिलित है जिसमें इस वर्ष इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर का श्रीमती सुषमा गुप्ता की अध्यक्षता में विशेष प्रसंशनीय सहयोग मिल रहा है हर कदम पर इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की टीम रेड क्रॉस के साथ है।

यह भी पढ़े - Lucknow crime news: विधायक निवास परिसर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

हरा चारा सेवा के उपरांत नंदी पार्क में सेवारत सभी कर्मचारियों को सुभाष गुप्ता, सुषमा गुप्ता, एम सी गौड़, राकेश गुप्ता, वल्ली जी, शुभम चतुर्वेदी, अनुभव जैन, धवल गुप्ता, प्रमोद व अन्य ने अपने हाथों से बिस्किट वितरित किए साथ ही सभी ने ईश्वर को साक्षात मानकर पीएम मोदी को जन्मदिन पर उच्च स्वास्थ्य की कामना करते हुए बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा आह्वान किया कि सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें तथा एक दूसरे के प्रति प्रेम का भाव रखें, 
"आओ मिलकर साथ चलें रचें नया इतिहास" "भलाई का बदला भलाई मिलेगा" "कर्म करें ऐसे हम सब जिसमें सबका हो सत्कार"।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software