- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फिरोजाबाद
- फिरोजाबाद: टूंडला टोल प्लाजा पर भिड़ गए युवा मोर्चा के पदाधिकारी और टोल कर्मी, युवा मोर्चा ने लगाया
फिरोजाबाद: टूंडला टोल प्लाजा पर भिड़ गए युवा मोर्चा के पदाधिकारी और टोल कर्मी, युवा मोर्चा ने लगाया जाम.
फिरोजाबाद: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टूंडला टोल प्लाजा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और टोल प्लाजा कर्मी आमने-सामने आ गए टूंडला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार के मुताबिक युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित तिवारी टोल प्लाजा पर पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष द्वारा टोल प्लाजा मैनेजर को बाहर बुलाकर बात करने की बात कही लेकिन टोल प्लाजा मैनेजर भी बाहर नहीं पहुंचे मामले में तूल पकड़ लिया और लगभग 1 घंटे के लिए टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का आवागमन अवरुद्ध हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई । टोल प्लाजा पर हंगामा की सूचना के बाद टूंडला के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार पहुंचे और स्थिति अनियंत्रित होती देख को अन्वेष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए पुलिस के पहुंचने के बाद मामले मामले को उलझा कर जाम खुलवा दिया गया ।
नेताओं, दबंगों, और रसूखदारों की गाड़ी निकलती हैं पर फ्री, जनता से लिया जाता है दुगना शुल्क
टूंडला टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से फास्ट टैग लगे होने पर डेढ़ सौ रुपए और फास्टैग ना लगे होने पर₹300 का शुल्क वसूला जाता है लेकिन इस टोल प्लाजा पर नेताओं, दबंगों और रसूखदारों की गाड़ियां बिल्कुल फ्री निकलती हैं । टूंडला की आम जनता को जबकि टूंडला की आम जनता को जिला अस्पताल में इलाज करना हो या फिर जिलाधिकारी से मिलने जाना हो या किसी दावत में जाना हो तो टोल टैक्स देना पड़ता।
युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने दी तहरीर
युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने टोल प्लाजा कमी के खिलाफ आवडता और बदसलू की करने की तैयारी टूंडला कोतवाली में दिया टूंडला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।
स्थानीय लोगों से टोल वसूली के खिलाफ नहीं आता कोई राजनीतिक दल आगे
टूंडला टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से जबरन टोल वसूली के खिलाफ कोई भी राजनीतिक दल या उसका नेता किसी भी तरह की आवाज नहीं उठाता ना ही मुखालफत करता है टोल प्लाजा प्रशासन जिस दल की सत्ता होती है उस दल के नेताओं को तरजीह देते हुए गाड़ी का टोल माफ कर देते हैं लेह जा स्थानीय नेताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती लिहाजा जनता की परेशानी को न कोई समझना चाहता है ना मुद्दे को उठाना चाहता है ।