आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शादी समारोह से लौट रहे पांच लोगों की मौत, सात घायल

यूपी के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। दरअसल कार से घर लौट रहे लोग हाईवे पर रुक गए और फ्रेश होने के बाद फिर से कार में बैठ गए, इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

शादी से लौट रहा था परिवार

गोरखपुर से शादी समारोह से लौट रहा एक परिवार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे का शिकार हो गया. ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। ये लोग नसीरपुर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शौच के लिए उतरे. जब सभी कार में बैठे थे तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में घायल हुए सात अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

हादसे में उनकी मौत हो गई

  • मिथलेश गुप्ता की पत्नी प्रह्लाद गुप्ता
  • बाबूलाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम दूर थाना सुजानगढ़ उम्र 40 वर्ष।
  • नेमीचंद पुत्र जयसाराम निवासी उम्र 43 वर्ष से अधिक
  • कैलाश पुत्र बाबूराम निवासी उम्र 38 वर्ष से अधिक
  • राकेश पुत्र उल्शचंद निवासी ग्राम मलीशर उपरोक्त आयु 38 वर्ष है।

यह लोग घायल हो गए

  • ओमप्रकाश गणेश पुत्र
  • नेहा की पत्नी राकेश
  • बच्ची मोहनराम
  • राकेश पुत्र मोहनराम
  • एक शिशु
  • विनोद पुत्र अर्जुन राम
  • परसराम के पुत्र शिबूराम
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software