फिरोजाबाद: टूंडला जंक्शन को मिलीं दो नई ट्रेन, नीलांचल व मंडुआडीह एक्सप्रेस का होगा ठहराव

टूंडला/फिरोजाबाद: रेलवे ने टूंडला जंक्शन पर दो नई ट्रेनों का स्टॉपेज देकर लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। शहर के रेलवे स्टेशन पर नीलांचल व मंडुआडीह एक्सप्रेस (वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस) का रविवार से ठहराव दिया है। रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, फिरोजाबाद से लोकसभा सांसद चंद्रसेन जादौन और राज्यसभा सांसद, इन ट्रेनों के स्टेशन पर पहुंचने के बाद गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।

टूंडला ही नहीं आगरा, एटा, फिरोजाबाद की जनता व सेना के जवानों की नीलांचल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव के लिए पिछले दो दशक से अधिक समय से मांग चली आ रही थी। इस मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने 17 सितंबर से टूंडला में नीलांचल एक्सप्रेस व नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस (मंडुआडीह एक्सप्रेस) काे स्टॉपेज दिया गया था।

यह भी पढ़े - राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26 की बढ़ी आवेदन तिथि, देखें जनपदवार आवेदन की स्थिति

लेकिन रेलवे ने तकनीकी खामी की बात कहते हुए इस निर्णय को वापस ले लिया था। अब 24 सितंबर से इन दोनों ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। स्वास्थ्य एवं कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद डाॅ. चंद्रसेन जादौन, राज्यसभा सांसद डाॅ. अनिल जैन झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना करेंगे। आनंद बिहार से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस रविवार सुबह 10.20 बजे टूंडला पहुंचेगी। अप में यह ट्रेन शाम 6.10 बजे टूंडला आएगी।

वहीं नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली मंडुआडीह एक्सप्रेस रविवार रात 1.23 बजे और अप में 25 सितंबर की सुबह सात बजे आएगी। प्रयागराज रेल मंडल के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक दोनों ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव होगा। इन ट्रेनों के संचालन से आगरा मंडल के जैन समाज के तीर्थ यात्रियों को शिखरजी, सेना के जवानों को ओडिशा जाने में फायदा होगा होगा। दोनों ट्रेनों का अप एवं डाउन दोनों तरफ से टूंडला स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज होगा। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software