Firozabad News : लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्तौल और 11 मोबाइल फोन बरामद 

एसएसपी ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है

अभियान के तहत उत्तर पुलिस टीम जैन नगर के पास चेकिंग कर रही थी

Firozabad News : फिरोजाबाद में लूट के आरोपी फैजान की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। थाना उत्तर पुलिस मंगलवार को जब चेकिंग अभियान चला रही थी तो पल्सर सवार एक युवक को रोका गया। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो युवक के पैर में लगी। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की

पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश मिश्रा ने बताया कि फिरोजाबाद के एसएसपी सौरभ दीक्षित ने अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत मंगलवार को थाना उत्तर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक विशेष मुखबिर ने सूचना दी कि 3 जनवरी को हुई लूट की घटना का मुख्य आरोपी मोटरसाइकिल से कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना उत्तर पुलिस टीम ने जैन नगर के पास चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया, जिस पर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी फैजान पुत्र सलीम निवासी रामगढ़ के बाएं पैर में गोली लग गई। अभियुक्त के कब्जे से एक बैग जिसमें 11 मोबाइल फोन, 1 पिस्तौल 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी फैजान को मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े - JNCU में 'नारी सशक्तिकरण' पर काव्यपाठ : सायबा, प्राची, रुखसार और विनीता ने मारी बाजी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software