Fatehpur Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर; हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत...

फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवरी मोड़ के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

मृतकों की पहचान राहुल पुत्र रामकिशन निवासी सराय रघुराजखेड़ा थाना जफरगंज उम्र 25 वर्ष व विनय निवासी सरदारपुर थाना मलवा उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढ़े - Ekta Murder: पहले से थी प्लानिंग या किसी ने की मदद? बड़ा सवाल- क्या घटना में और लोग शामिल, पहले से खोद रखा था गड्ढा...

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software