Fatehpur News: बुजुर्ग महिला का शव नहर में मिला... दस दिन से थी लापता, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर: दस दिन से लापता एक बुजुर्ग महिला का शव निचली गंगा नहर में उतराता मिला है। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे को बाहर निकाला तो महिला के कपड़े से मिला एक छोटे झोला में आधार कार्ड और बैंक पास बुक से पहचान करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

असोथर थाना क्षेत्र के बुधरामऊ व बेसडी पुल के बीच निचली गंगा नहर में एक अज्ञात महिला का शव बह कर जा रहा था। नहर के आस पास खेत में काम कर रहे लोगों ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर कपड़े की तलाशी ली तो एक छोटा झोला मिला।

यह भी पढ़े - 'जो ऐसी बातें करेगा, बाद में पिटेगा...' सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर शिवपाल का तंज

जिसमें सद्गुरु नेत्र अस्पताल चित्रकूट लिखा था। झोले के अंदर एक बैंक पास बुक और आधार कार्ड बरामद होने पर महिला के शव का शिनाख्त चंद्रावती (80) पत्नी चंद्रिका निवासी हिराईखेड़ा नामामऊ थाना बकेवर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान शव मिलने की खबर पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।

थाना प्रभारी विंनोद मौर्या ने बताया कि मृतक महिला के पति चंद्रिका ने बकेवर थाने में पांच फरवरी को तहरीर दी थी कि उसकी पत्नीर चंद्रावती जो कि मानसिक रूप से बीमार हैं और बाएं पैर से दिव्यांग भी है। चार फरवरी की रात से वह घर से गायब हो गई थी। इस मामले में बकेवर थाना में महिला का गुमशुदगी दर्ज है। महिला के परिजनों को सूचना दी गई है। मृतक महिला के गले में डोरी में बंधी एक चाभी भी मिली है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software