Fatehpur News: गर्भपात कराने के बाद पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला; छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...

फतेहपुर: एक युवक ने गर्भपात के बाद पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

जहानाबाद थाना क्षेत्र के कापिल गांव निवासी वसीम खान की पुत्री शबनम खातून उर्फ बेबी का निकाह 17 नवंबर 2019 को गढ़ी के शादाब के साथ हुई थी। शबनम का आरोप है कि शादी के बाद से दहेज में नकदी की मांग को लेकर ससुराली प्रताड़ित करने लगे। उसे 24 जुलाई 2023 को पीटकर घर से निकाल दिया था। समझौते के बाद ससुराल ले गए थे। गर्भवती होने पर पति ने 28 नवंबर 2023 को गर्भपात कराने का दबाव बनाया। 

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: मेले में प्रेमिका के साथ घूम रहा था ग्राम विकास अधिकारी, पत्नी ने देखा तो हो गया बवाल

मना करने पर पिटाई की। वह बेहोश हो गई। बेहोशी हालत में किसी क्लीनिक पर ले गए। उसका गर्भपात करा दिया। होश आने पर विरोध किया। विरोध करने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पक्षों के बीच सुलह-समझौते की बातचीत होती रही। कोई बात नहीं बन सकी। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि पति, सास, ससुर, देवर, जेठ समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software