Fatehpur Crime: पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...20 हजार के इनामी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, एक साल से था फरार

फतेहपुर। एक साल से फरार 20 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर शनिवार सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हथगाम थानाक्षेत्र के पट्टीशाह निवासी रिजवान के ऊपर हथगाम और सुल्तानपुर घोष थाना में 40 मुकदमे दर्ज हैं। साल 2023 से फरार चल रहा था। अधिकतर मुकदमें प्रतिबंधित पशुवध और उसकी तस्करी से सम्बंधित हैं। शनिवार भोर पहर हथगाम पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश की हथगाम थाना के कासिमपुर कटरा से सरांय इदरीश नहर पटरी पर घेराबंदी की।

यह भी पढ़े - BHU में गैंग रेप के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 13 छात्रों का निलंबन 'शर्मनाक', अखिलेश बोले- भाजपा सरकार में अन्याय व अत्याचार चरम पर

पुलिस टीम को देखकर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश फायरिंग में घायल हुआ है। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में 20 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर जनपद का टॉप-10 अपराधी घायल हुआ है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software