Fatehpur Crime News: तंत्र-मन्त्र की आड़ में तांत्रिक ने महिला से की अश्लील हरकत, सात ससुरालियों के खिलाफ FIR दर्ज

फतेहपुर। ससुरालियों के बुलाए तांत्रिक समेत दो लोगों ने महिला से अश्लील हरकत की। महिला ने दहेज के खातिर घरेलू हिंसा के शिकार के साथ अश्लील हरकत मामले में ससुरालियों समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हथगाम थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी 10 फरवरी 2018 को सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से पति, ससुर, सास व दो देवर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगे। 

यह भी पढ़े - 'जो ऐसी बातें करेगा, बाद में पिटेगा...' सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर शिवपाल का तंज

उसके पिता व मां मुंबई में रहते थे। पति भी मुंबई में जाकर होटल मैनेजर का काम करने लगे। पिता ने ससुरालियों की मांग पर उपहार स्वरूप नकदी भी दी। कुछ दिन बाद ससुराली बच्चे न होने पर मारते पीटते थे। जनवरी 2023 में पिता के घर मुंबई में पांच माह तक रही। मई में ससुराली उसे घर ले गए। उसने बच्चे न होने का इलाज कराने को कहा। 

ससुरालियों ने हथगाम थाने के खालिसपुर निवासी तांत्रिक फहीम बाबा और थरियांव थाने के कोर्रा सादात निवासी कुलदीप गुप्ता को घर बुलाया। उन दोनों ने तंत्र-मंत्र की आड़ में अश्लील हरकत की। ससुरालियों को आपबीती बताई। उसे ही उल्टा-सीधा कहने लगे। 

प्रताड़ना से तंग होकर अक्तूबर 2023 में मौसी के घर आ गई। पति, देवर 24 दिसंबर को घर आए। उसका सामान उठा ले जाने लगे। मना करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। एसपी से शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने पांच ससुराली और तांत्रिक व उसके साथी पर मुकदमा दर्ज किया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software