- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फर्रुखाबाद
- Farrukhabad News: झोलाछाप के इलाज से किशोर की मौत... परिजन बोले- 15 से 20 गुलूकोज की बोतलें चढ़ाने प...
Farrukhabad News: झोलाछाप के इलाज से किशोर की मौत... परिजन बोले- 15 से 20 गुलूकोज की बोतलें चढ़ाने पर बिगड़ी हालत
फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र में झोलाछाप की लापरवाही से इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने मौके पर डॉक्टर को हिरासत में लेकर क्लीनिक पर ताला डाल दिया।
जिसके बाद से ही किशोर की हालत बिगड़ने लगी। इस पर डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं, देर रात ही किशोर की मौत हो गई। डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत पर पिता ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर को हिरासत में लेकर क्लीनिक पर ताला डाल दिया है।
मृतक के पिता कमालगंज थाने में चौकीदारी करते है। किशोर की मौत से मां ओम श्री, भाई श्याम, बहन शगुन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाप्रभारी राजेश राय ने बताया कि झोलाछाप को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।