Farrukhabad Fire: शॉट सर्किट से टेंट हाउस में लगी आग...लाखों का नुकसान, दो घंटे देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

फर्रुखाबाद। रेलवे रोड स्थित शिवाजी की मूर्ती के पास टेंट हाउस के गोदाम में आग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड को दोनों तरफ से बंद किया। लोगों ने फायर बिग्रेड़ की मदद से आग पर काबू पाया।

नगर के मोहल्ला नुनहाई निवासी हिमांशु गुप्ता की रेलवे रोड़ स्थित शिवाजी की मूर्ती के पास दुर्गा टेंट हाउस की दुकान है। शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे अचानक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। गोदाम में आग लगने की सूचना से आसपास हड़कंप मच गया। लोगों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।

यह भी पढ़े - CBI अधिकारी बन हॉस्पिटल कर्मी को किया डिजिटल अरेस्ट, मनी लांड्रिंग का आरोप लगा ठगे 62 हजार रुपए

लोगों ने टेंट हाउस के मालिक और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार, कोतवाली प्रभारी राम अवतार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे हिमांशु के भाई नीरज गुप्ता ने बताया कि गोदाम के अन्दर टॉवर लगा हुआ है। बंच केवल में शॉट शर्किट की वजह से गोदाम में आग लग गई है। आग लगने से लगभग बीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

नीरज गुप्ता ने बताया कि फोन के माध्यम से फायर बिग्रेड़ को सूचना दी गई थी। लेकिन सूचना के दो घंटे बाद फायर बिग्रेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software