Etawah News: पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की इटावा (Etawah) पुलिस ने एक महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने मिलकर महिला की हत्या की थी।

हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही थी दबिश

इटावा (Etawah) में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी मे 14.1.2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि सरिता नाम की महिला की घर के अंदर लाश पड़ी हुई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के तरफ से दो टीमों को गठित किया गया था। जो कि मामले की गंभीरता से जाँच पड़ताल कर रही थी और हत्या का खुलासा करती। लेकिन पुलिस ने 8 दिन के बाद हत्या का खुलासा कर दिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया।

यह भी पढ़े - जौनपुर: किशोरी को बच्ची पैदा होने पर दाई ने नवजात को बिकवाया

चोरो ने महिला के घर से लाखों का माल किया था चोरी

गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 चांदी के सिक्के, एक चाँदी का दीपक, 01 मोबाइल, 01 हाथ घडी तथा ताला तोडने व बाक्स खोलने के उपकरण बरामद किया गये । बरामद आभूषण एवं सामग्री के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.01.24 की रात्रि को हम दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दुर्गा नगर कालोनी से चोरी की थी । चोरी करते समय खटर पटर की आवाज सुनकर मकान में रह रही महिला जग गयी जिसे हम तीनो ने चारपाई पर दबोच दिया था । महिला के सिर दीवार से टकरा जाने के कारण वह बेहोश हो गई थी तभी उसके हाथ पैरों को साडियों से बांध दिया और उसकी मृत्यु हो गयी । वहाँ से हम लोगों ने सोने चांदी के आभूषण एवं 1,40,000 रुपये चोरी किये थे । कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 30.10.23 को अड्डा श्यामलाल महेरा फाटक के पास दों मकानों में चोरी की थी तथा दिनांक 24.12.23 को गोपाल गुंज कालोनी आईटीआई के पास एक मकान से भी आभूषण व नगदी चोरी की थी। इस मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software