- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- Etawah News: कांग्रेसियों ने असम के सीएम हेमंत विश्वा शर्मा को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
Etawah News: कांग्रेसियों ने असम के सीएम हेमंत विश्वा शर्मा को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
असम (Assam)के सीएम हेमंत विश्वा शर्मा को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ता इटावा (Etawah) जिला अधिकारी से मुलाकात करने पहुंचे यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा और असम के मुख्यमंत्री पर कार्रवाई की मांग की।
डीएम को असम के सीएम हेमंत विश्वा शर्मा को लेकर सौंपा ज्ञापन
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बाधित करना चाहते हैं असम के मुख्यमंत्री
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा है कि राहुल गांधी के तरफ से असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है। जिसका लोग समर्थन कर रहे हैं। लेकिन वही असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा यात्राओं को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और उसमें बाधा डाल रहे हैं। राहुल गांधी की तरफ से यह यात्रा लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए निकाली जा रही है लेकिन वहां की सरकार नहीं चाहती है कि लोगों की आवाज बुलंद हो और इस यात्रा को बाधित करने में जुट गई है। हमने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा है और मांग की यात्रा को सुरक्षा दीं जाए।