देवरिया: जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या, गांव में तनाव का माहौल, पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात

देवरिया के रुद्रपुर में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

देवरिया के रुद्रपुर में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव समेत 6 लोगों की ईंट से कूंच कर और गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. गांव में तनाव का माहौल है.

देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव समेत 6 लोगों की ईंट से कूंच कर और गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है. साथ ही मौके पर पीएसी भी पहुंच रही है.

दरअसल, रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर लेहड़ा टोला गांव में यादव और ब्राह्मण परिवार के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. सोमवार सुबह सुबह 8.30 बजे किसी बात पर विवाद हो गया. इस दौरान प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच कर उनकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़े - पांच ट्रेनों का रूट चेंज, ये हैं वजह

इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है. वारदात के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. गांव में तनाव का माहौल है. इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा गया. पुलिस छानबीन में जुटी है. घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी जा रही है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software