- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- चित्रकूट
- Chitrakoot: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत; ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, मां बोली- बेटी कहती थी,...
Chitrakoot: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत; ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, मां बोली- बेटी कहती थी, मुझे छत पर लिटाते हैं, मच्छर काटते हैं...
चित्रकूट। पहाड़ी थानांतर्गत ओबरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मां ने ससुरालीजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पति और अन्य ससुरालीजनों ने दहेज के लिए जहर देकर मार डाला है। ये लोग उसे प्रताड़ित करते थे। पति उससे गालीगलौज करता था और तलाक देने को कहता था। बताया कि उसकी बेटी को ससुरालीजन ले तक नहीं जाते थे। गर्भवती होने के बाद भी उसकी बेटी मायके में रही थी। जब डिलीवरी का समय हुआ तो ससुरालवाले ले गए और फिर लगभग पंद्रह दिन का नाती होने पर फिर मायके छोड़ गए।
उसने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले ही चचिया ससुर अपनी जिम्मेदारी पर पूजा को ससुराल ले गए थे और फिर मिलकर सबने उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि उसके पति और बेटा पुणे में नौकरी करते हैं। उनके आने के बाद ही वह शव का पोस्टमार्टम कराने देगी और ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराएगी।
मुझे मेरा नाती दिला दो
मूल रूप से सरधुआ थानांतर्गत नहरा गांव निवासी अशोक बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए कर्वी में रहने लगे। वह पुणे में अपने बेटे के साथ नौकरी करते हैं तो पत्नी शकुंतला यहां बच्चों के साथ रहती हैं। शकुंतला ने बिलखते हुए बताया कि उसका दामाद नोएडा में रहता है। जब भी वह आता था दहेज की मांग को लेकर पूजा को मारता पीटता था।
डिलीवरी होने के बाद भी उसने मारपीट बंद नहीं की। उसने रोते हुए कहा, मुझे मेरा नाती कान्हा (2) दिला दो, मेरी बेटी चली गई, मुझे न्याय दिला दो। उसने जब अपनी बेटी की प्रताड़ना की बातें बताईं कि वह कहती थी मुझे छत पर लिटाते हैं, मच्छर काटते हैं, मारते-पीटते हैं, तो सुनकर आसपास खड़े लोगों की भी आंखें भर आईं।