- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- चित्रकूट
- Chitrakoot Breaking: बुंदेलखंड महोत्सव में हुआ विस्फोट, चार लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के...
Chitrakoot Breaking: बुंदेलखंड महोत्सव में हुआ विस्फोट, चार लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
Chitrakoot News : चित्रकूट में बुंदेलखंड महोत्सव के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के लिए रखे बम में विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना तेज था कि 2-3 किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी। घटनास्थल के पास जो लोग थे, उनके चीथड़े उड़ गए। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। सूचना के बाद डीएम और एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि मौके पर 9 एंबुलेंस और चार फायर बिग्रेड की गाड़ियां राहत बचाव में जुटी हुई हैं। डॉग स्क्वायड घटनास्थल की जांच कर रहा है। 2 दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव शहर कोतवाली क्षेत्र के चित्रकूट इंटर कॉलेज में चल रहा था।
विस्फोट से पांच फीट गहरा गड्ढा हुआ
सीआईसी मैदान में मंगलवार से चल रहे महोत्सव में बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी होनी थी। पर्यटन विभाग ने बाहर से बेहतरीन आतिशबाज बुलवाए थे। इसकी तैयारियां चल रही थीं। बताया गया कि रात में हल्की बारिश होने से कुछ पटाखे भीग गए थे, जिन्हें बदला जा रहा था। करीब तीन बजे अचानक तेज विस्फोट के साथ पटाखे फट गए। हादसे में वहां मौजूद चार लोग चपेट मेंआए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि करीब पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया है। विस्फोट से एक युवक का शव उछलकर 20 फीट ऊपर छत पर जाकर गिरा।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं वहां पर काम कर रहा था। तभी बहुत तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। मंच के पीछे आतिशबाजी के लिए बम रखे गए थे। उसी में विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतनी तेज थी कि थोड़ी कुछ देर के लिए वहां पर हमको कुछ दिखाई नहीं दिया। मंच के आस-पास मौजूद लोग 15-20 फीट उछल कर दूर जाकर गिरे। मारे गए लोगों के शरीर के चीथड़े उड़ गए। एक युवक तो दो मंजिला भवन के छत पर जा गिरा।
चित्रकूट की दुर्घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
चित्रकूट की दुर्घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता तत्काल देने की घोषणा की। सीएम योगी ने निर्देश दिया की घायलों का इलाज निशुल्क किया जाए। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच एडीजी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी।
अफसरों ने किया मुआयना
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पर डीआईजी अजय सिंह, डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण सिंह, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष पांडेय सीआईसी मैदान पहुंचे और मौका मुआयना किया। अधिकारी अस्पताल भी गए।
पुलिस ने की आयोजकों से पूछताछ
डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस हादसे की वजह पता लगाने को छानबीन कर रही है। आतिशबाजी टीम के संचालकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। डीआईजी ने बताया कि तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।