Chandauli News : ARTO ने की छापेमारी, 9 बोगा ट्रैक्टर-ट्राली किया सीज, एक लाख जुर्माना, कार्रवाई से मचा हड़कंप

चंदौली। सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन डा. सर्वेश गौतम ने गुरुवार की रात जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान कृषि कार्य के लिए पंजीकृत होने के बावजूद मोरंग और गिट्टी ढोने में लगे 9 बोगा ट्रैक्टर-ट्राली सीज कर दिया। परिवहन विभाग की कार्रवाई से खलबली मची रही।

डीएम तक पहुंच रही थी शिकायत

यह भी पढ़े - 12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

जिले में ओवरलोड वाहनों के संचालन की शिकायत जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे तक पहुंच रही थी। डीएम के निर्देश पर एआरटीओ ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान कृषि कार्य के लिए पंजीकृत बोगा ट्रैक्टर-ट्राली ओवरलोड मोरंग और गिट्टी लादकर परिवहन करते पाए गए। इसके जरिये लाखों रुपये राजस्व की चोरी की जा रही थी। इस पर एआरटीओ ने एक लाख रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही सभी ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया।

एआरटीओ ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इस दौरान जो भी वाहन परिवहन नियमों के विपरीत संचालित होता पाया गया, उस पर कार्रवाई तय है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software