बुलंदशहर: कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, नोटिस जारी

बुलंदशहर। अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत 2020-21 के किसान आंदोलन पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में बृहस्पतिवार को एमपी-एमएलए अदालत में सुनवाई के लिये हाजिर नहीं हुईं। 

वादी के वकील के अनुसार अदालत ने अब रनौत को एक नोटिस जारी कर 24 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया है। यह मामला भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति) के नेता गजेंद्र शर्मा ने दायर किया था। शर्मा ने आरोप लगाया था कि रनौत की टिप्पणियों ने उन किसानों का अपमान किया है, जो कृषि कानूनों (जो अब रद्द किए जा चुके) का विरोध कर रहे थे।

यह भी पढ़े - बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे

मुकदमे में शर्मा ने आरोप लगाया कि रनौत ने किसानों को ‘‘खालिस्तानी’’ और हाल ही में ‘‘बलात्कारी’’ और ‘‘हत्यारे’’ कहा। शर्मा ने पहले कहा था, ‘‘हम उनके बयानों की निंदा करते हैं और हम जरूरत पड़ने पर उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हैं।’’

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software