मोहित यादव अपहरण कांड को लेकर धरने पर बैठे सपा विधायक

बस्ती - 12 जुलाई को एक युवक को बदमाश उसके घर से उठा ले गए थे, लेकिन पुलिस अब तक फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है | अब सपा नेता अनशन पर बैठ कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं | 
समाजवादी पार्टी के सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में रुदौली विधायक राजेंद्र चौधरी के साथ कार्यकर्ता शास्त्री चौक पर अनशन पर बैठ गए हैं | भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन विधायक को मनाने में जुटा हुआ है,सपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि अपहृत मोहित यादव कि जल्द से जल्द बरामदगी की जाए | 

सपा का डेलिगेशन कल जिला अधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी से मुलाकात किया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने 12 घंटे का समय मांगा था, 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी अभी तक ना तो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो पाई है और ना ही मोहित यादव की बरामदगी हुई है | उसी को लेकर सपा विधायक महेंद्र यादव के नेतृत्व में गांधीनगर क्षेत्र के शास्त्री चौक पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अनशन पर बैठे हुए हैं, जिन्हे मनाने के लिए प्रशासन के आला अधिकारी सपा विधायक से बात भी की, लेकिन प्रशासन के मान मनुआवल का कोई नतीजा नहीं निकला और सभी सपा कार्यकर्ता अनशन पर डटे हुए हैं |

यह भी पढ़े - JNCU में 'नारी सशक्तिकरण' पर काव्यपाठ : सायबा, प्राची, रुखसार और विनीता ने मारी बाजी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software