- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बस्ती
- बस्ती: युवक के हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती: युवक के हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छावनी, बस्ती । थाना छावनी पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत युवक की हुई निर्मम हत्या के मामले का सफल अनावरण करते हुए हत्या से संबधित दोनों अभियुक्तों.दयावान शुक्ला पुत्र स्व० सीताराम शुक्ला निवासी ग्राम लोकईपुर थाना छावनी जनपद बस्ती तथा अंगद शुक्ला पुत्र स्व० सीताराम शुक्ला को 11.06.2024 को बबुरहवा अण्डर पास से 36 घण्टे के अंदर दो अदद लोहे का पाइप (आलाकत्ल) के साथ गिरफ्तार कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर न्यायालय भेज दिया है।
वादी हरिवंश शुक्ला के तहरीर पर थाना छावनी पर मु0अ0सं0 149/2024 धारा 302 IPC पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी ।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस को बताया गया कि हरीश शुक्ला मेरी बहन पर बुरी नजर रखता था जिससे गाँव मे मेरी बहन की बड़ी बदनामी हो रही थी ।हम लोगों ने तंग आकर इस घटना को अंजाम दिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ,प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 जनार्दन प्रसाद,प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी ,भारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकांत , हे0कां0 राघवेंद्र दूबे, हे0कां0 रमायन धर दूबे, कां0 सुनिल चौहान शामिल रहे।