डीएम ने लेखपाल द्धारा न्यायालय में गलत रिपोर्ट देने पर निलम्बित करने का दिया निर्देश

बस्ती - थाना दिवस भानपुर में कमलदेव सिंह, तप्पा आदमपुर, परगना रसूलपुर, तहसील भानपुर जिला बस्ती द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा भूमिहीन बनकर न्यायालय में धारा 67ए, आरसी एक्ट वाद सं0 202417140200903 दाखिल कर बंजर भूमि पर पट्टा प्राप्त कर लिया है, जिसकी जांच आज जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने नायब तहसीलदार भानपुर से करायी।

जांच रिपोर्ट में नायब तहसीलदार ने बताया कि लेखपाल द्वारा न्यायालय में गलत रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के कारण उपजिलाधिकारी भानपुर द्वारा आदेश पारित कर दिया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी भानपुर को कठोर चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने लेखपाल राम सहाय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े - लखनऊ के पिकनिक स्पॉट पर पहुंचा तेंदुआ, वन विभाग की टीम अलर्ट

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software