- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बस्ती
- मण्डलायुक्त ने दिया निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश
मण्डलायुक्त ने दिया निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश
बस्ती - मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं को अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्रता से तत्परतापूर्वक पूरा कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी स्वयं अपने स्तर से निर्माण कार्यो की मानीटरिंग करें। इस कार्य में कदापि ना लापरवाही करे। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो के लिए पर्याप्त धन है अगर धनाभाव के कारण अपूर्ण तथा अनारम्भ परियोजनाए है, तो शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय।
आईजी आर.के. भारद्वाज ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जिला कारागार, पाकशाला, महिला थाना निर्माण के अपूर्ण कार्यो को तेजी से तय समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराये तथा गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाय। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी अमजत अली अंसारी ने किया। इसमें मण्डल स्तरीय अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहें।