बस्ती: हिन्दू धर्म एवं संस्कृति दुनिया में सर्वोच्च: दिनेश मिश्र 

हर्रैया ,बस्ती। विश्व हिन्दू परिषद की जिला कार्यकारिणी, प्रखंड टोली सहित सभी आयामों की बैठक कस्बे के एक स्कूल  में सम्पन्न हुआ ।  बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् गोरक्ष प्रांत के मठ -मंदिर अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख तथा विश्व हिन्दू परिषद् हर्रैया जिले के अध्यक्ष दिनेश मिश्र ने कहा कि हिन्दू धर्म एवं संस्कृति विश्व में सर्वोच्च है। उन्होंने कहा कि वहीं अतिवादी जिहादी मानसिकता से ग्रस्त लोग संपूर्ण विश्व में मानवता के लिए खतरा बन गये है।भारत में रेल की पटरियों पर सिलेंडर,पेट्रोल, पत्थर, लकड़ी रखकर ट्रेन को पलटने का षड्यंत्र,  लव जिहाद में पहिचान छिपा कर हिन्दू लड़कियों के साथ दुराचार करना, 

बंगलादेश में हिन्दुओं का जनसंहार,उनके धन की लूट, बहन,बेटियों और महिलाओं के साथ घिनौना अत्याचार हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है।विभाग  संगठन मंत्री  मनीष  ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् के आगामी तीन महीने के कार्य को सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से करने के लिए हमें ग्राम पंचायत स्तर,मंडल,प्रखंड और जिले स्तर पर नियमित बैठक कर तैयारी करना चाहिए और सामंजस्य के साथ हिन्दू समाज के सहयोग से संगठन के कार्य को करने की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़े - Road accident in Ballia : सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत

कार्यक्रम में आचार पद्धति जिला उपाध्यक्ष भारती शुक्ला ने किया।शांति पाठ बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण सिंह ने  तथा संचालन जिला सह मंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने किया। कार्य क्रम में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की गोरक्ष प्रांत की पालक कविता त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष मधुर नारायण शुक्ल, जिला गोरक्षा प्रमुख संतोष सिंह, जिला सह मंत्री हरीश मिश्र के अतिरिक्त जिला तथा प्रखण्ड के कार्य कर्ता उपस्थित थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software