Bareilly news : उत्तर प्रदेश के बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने आधी रात बाद बड़ी संख्या में तबादला किए हैं। एसएसपी ने शहर से लेकर देहात तक के थानों में इंस्पेक्टर, और सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर किए। इसमें अधिकतर पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों को थानों, और चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीओ ऑफिस में पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है। पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर अमर सिंह को फरीदपुर सीओ ऑफिस, पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर उदयवीर को नवाबगंज सीओ ऑफिस, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह को बहेड़ी सीओ ऑफिस, पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर मदन पाल सिंह को आंवला सीओ ऑफिस, एंटी गो तस्करी सेल प्रभारी राकेश कुमार सिंह को भमोरा इंस्पेक्टर क्राइम, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर विनोद त्यागी को एंटी गो तस्करी सेल प्रभारी बनाया गया है।
यह सब इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर
सब इंस्पेक्टर (एसआई) सुरेंद्र कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से थाना बारादरी, मिथिलेश कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से अलीगंज, सुदेश पाल सिंह को पुलिस लाइन से नवाबगंज, रूप नारायण सिंह को पुलिस लाइन से विशारतगंज, सत्येंद्र कुमार को पुलिस लाइन से बारादरी, कामेश कुमार को पुलिस लाइन से अलीगंज, जयवीर सिंह को पुलिस लाइन से क्योलड़िया, राजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से कुतुबखाना चौकी इंचार्ज, अली मियां जैदी को पुलिस लाइन से शेरगढ़, सुशील कुमार को पुलिस लाइन से क्योलड़िया, सुधीर कुमार को पुलिस लाइन से प्रेमनगर, आशुतोष द्विवेदी को पुलिस लाइन से बहेड़ी की कताई मिल चौकी प्रभारी, राहुल सिंह को पुलिस लाइन से बिथरी चैनपुर की न्यू जिला जेल चौकी प्रभारी, नरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से इज्जतनगर, महेंद्र प्रताप को पुलिस लाइन से विशारतगंज, विदेश कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से नवाबगंज की कस्बा चौकी प्रभारी, विजय कुमार बाजपेई को पुलिस लाइन से इज्जतनगर, हनीस अहमद को पुलिस लाइन से कोतवाली, राम औतार सिंह को पुलिस लाइन से प्रेमनगर, रोहित शर्मा को पुलिस लाइन से बारादरी, रिंकू कुमार को पुलिस लाइन से भोजीपुरा, प्रमोद कुमार को नवाबगंज, अमित कुमार को बहेड़ी, अरविंद कुमार को बहेड़ी, नितेश शर्मा को आंवला, हर किशोर मौर्य को मीरगंज, सूरजभान को इज्जतनगर, रणधीर सिंह को बिथरी, सुरेंद्र सिंह को बारादरी, अशोक कुमार को सीबीगंज, धर्मवीर सिंह को सुभाषनगर, अनुज त्यागी को फरीदपुर, अजीत कसाना को बारादरी, सुरेश चंद्र को भोजीपुरा, ब्रजेश सिंह को कोतवाली, दुली चंद्र को कोतवाली, सुरेश सिंह को कोतवाली, विश्राम लाल को कोतवाली, राम नरेश को शेरगढ़, अर्जुन सिंह को मीरगंज, हरीश चंद्र शर्मा को बारादरी, राहुल सिंह पुण्डीर को बारादरी, कुंवर पाल सिंह को हाफिजगंज, दुर्गेश शर्मा को इज्जतनगर, वसी मुहम्मद जैदी को कोतवाली, चेतन कुमार को इज्जतनगर, पोपी राम आनंद को कोतवाली, जय प्रकाश वर्मा को इज्जतनगर, सतेंद्र कुमार को फरीदपुर, सुभाष सिंह को भुता, गुरदीप सिंह को इज्जतनगर, मनवीर सिंह को किला, अमर पाल सिंह को इज्जतनगर, सचिन कुमार को कैंट की बभिया चौकी प्रभारी, ब्रजेश कुमार को इज्जतनगर, चंद्रकी राम सिंह को देवरनियां से आंवला, राजवीर सिंह को भमौरा से क्योलड़िया, राम गोपाल को फतेहगंज पूर्वी से किला, होरी लाल को सीबीगंज से क्योलड़िया, रवेंद्र कुमार को सीओ बहेड़ी ऑफिस से इज्जतनगर, शीशपाल सिंह को क्योलड़िया से पुलिस लाइन, सतीश कुमार को सुभाषनगर से भुता, मोहन सिंह को नवाबगंज सीओ कार्यालय से सीबीगंज, जुगमेंद्र बालियान को बहेड़ी की कताई मिल चौकी से हाफिजगंज, संकल्प को इज्जतनगर से नवाबगंज, श्वेता त्यागी को कोतवाली से भोजीपुरा, सरिता चौधरी को कोतवाली से नवाबगंज, रेखा कुमारी को प्रेमनगर से मीरगंज, कनकलता को महिला थाना की रिपोर्टिंग चौकी से बहेड़ी थाना की महिला रिपोर्टिंग चौकी, मीनाक्षी को महिला थाना से हाफिजगंज, दुरक्शा बानो को कैंट से प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, रजनी को सुभाषनगर से फतेहगंज पूर्वी, मधुरानी को सीबीगंज से नवाबगंज, सरिता सिंह को बारादरी की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी से एएचटी, कंचन लता शुक्ला को बारादरी से मीरगंज, कुमारी रेखा को इज्जतनगर से मीरगंज, ज्योति त्यागी को फरीदपुर से प्रेमनगर, राजबाला यादव को बहेड़ी की महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी से फरीदपुर, सरोज को प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, विनोद को पुलिस लाइन से कोतवाली, गरिमा जोशी को एएचटी से बिथरी चैनपुर भेजा गया है। इसके साथ ही जल्द और भी ट्रांसफर होने की उम्मीद है