यात्रियों को राहत, लखनऊ और वाराणसी से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, बरेली में भी होगा ठहराव

बरेली: छठ पूजा के बाद लोगों के काम पर लौटने की वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने लखनऊ और वाराणसी से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें रविवार से अलग-अलग दिनों में चलेंगी और इनका ठहराव बरेली में भी होगा।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि त्योहारों पर लखनऊ से दिल्ली के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ से 04243 त्योहार स्पेशल 11,13,15,और 17 नवंबर को चलेगी। वापसी में 04244 स्पेशल दिल्ली से 10, 12, 14, 16 और 18 नवंबर को चलेगी। ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और एसी कोच लगेंगे। 

यह भी पढ़े - बलिया : गंगा में डूबा युवक तीसरे दिन सकुशल पहुंचा घर, लौटी खुशी

लखनऊ से यह ट्रेन रात 20:50 बजे चलेगी और 22:38 बजे हरदोई, 23:55 बजे शाहजहांपुर और रात 1:33 बजे बरेली आएगी। इसके बाद रामपुर में 2:48, मुरादाबाद 4 बजे और 8:30 बजे दिल्ली पहुचेंगी। दिल्ली से 04244 स्पेशल ट्रेन सुबह 10 बजे चलकर दोपहर 1:50 बजे मुरादाबाद, बरेली शाम 4.23 बजे, शाहजहांपुर 6:13 बजे हरदोई 7:48 बजे और रात 9:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

वाराणसी से दिल्ली के लिए 04209 और दिल्ली से वाराणसी के लिए 04210 त्योहार स्पेशल चलेगी। वाराणसी से यह ट्रेन 9, 13 और 16 नवंबर को चलेगी और दिल्ली से 10, 14 और 17 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी से शाम 6 बजे चल कर सुबह 6:53 बजे बरेली आएगी और दिल्ली से दोपहर 3:40 बजे चलकर रात 9:13 बजे बरेली आएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software