बरेली : महिला छात्रावास के यमुना ब्लॉक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मैत्री छात्रावास के यमुना ब्लॉक में सोमवार शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की वजह से छात्राओं में खलबली मच गई। छात्रावास प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। छात्राओं को दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट किया गया। कई घंटे तक छात्रावास में अंधेरा रहा और रात 8 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।

मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि महिला छात्रावास में करीब 350 से अधिक छात्राएं रहती हैं। सोमवार शाम को यमुना ब्लॉक में लगे पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से पूरे छात्रावास की अंडरग्राउंड केबल जल गई। इससे बोर्ड, एमसीवी समेत अन्य विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गये। वार्डन डॉ. निवेदिता श्रीवास्तव की सूचना पर सुरक्षा प्रभारी सुधांशु शर्मा, मीनाक्षी द्विवेदी, डॉ. रामबाबू, डॉ. अतुल कटियार समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। कर्मियों और शिक्षकों की ओर से मेस में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाना शुरू किया। करीब 10 मिनट में दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंच कर घंटे भर में आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि किसी भी छात्रा या कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े - सीतापुर: करंट की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

घंटे भर तक शॉर्ट सर्किट से होती रहीं आवाजें
रुविवि प्रशासन के अनुसार केबल अत्यधिक मोटी होने से करीब घंटे भर तक आवाजें होती रही। कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए छात्रावास के अंदर बने करीब 70-80 कमरों तक आग पहुंचने से रोक ली, नहीं तो कमरों में आग पहुंचने से अधिक नुकसान हो सकता था।

डायरेक्ट केबल डाल कर शुरू हुई बिजली सप्लाई
परिसर में आग लगने के बाद लाइट जाने से अंधेरा हो गया। प्रशासन के अनुसार करीब 8 बजे सीधे केबल डालकर बिजली सप्लाई शुरू की गई। उसके बाद देखा गया कि कहीं दोबारा आग लगने का खतरा तो नहीं है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software