बरेली: पत्नी को दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, परेशान पति ने गोली मारकर की खुदकुशी

बरेली। भुता थाना क्षेत्र के प्रवीण रमपुरा गांव में बीती देर रात पत्नी के दोस्त के साथ अवैध संबंधों के परेशान युवक ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर जागे परिजनों ने जब खून से लथपथ शव देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसपी दक्षिणी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही परिजनों से मामले की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

1 मृतक अभिषेक गंगवार का फाइल फोटो

यह भी पढ़े - बलिया में ई-रिक्शा पलटने से वृद्घ की मौत

 

जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के प्रवीण रमपुरा गांव निवासी (25) की पत्नी का उसके दोस्त दिनेश के साथ अवैध संबंध था। परिजनों के मुताबिक, इस बीच बीते दिनों अभिषेक ने अपनी पत्नी को दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में था। वहीं बीती देर रात लगभग 2:00 बजे अभिषेक ने अपने सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान गोली की आवाज सुनकर जागे परिवारीजनों ने जब अभिषेक का खून से लथपथ शव देखा तो चीख पुकार मच गई। इस बीच सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ ही एसपी दक्षिणी मानुष पारीक भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों से जानकारी की। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।         

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software