बरेली: एसएसपी का बड़ा एक्शन, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

बरेली। पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ने तल्ख तेवर दिखाते हुए की बड़ी की है। वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर चालक से अभद्रता करने और कथित भ्रष्टाचार के आरोप में उत्तराखंड बॉर्डर की सिरसा पुलिस चौकी पर तैनात तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने सभी तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

उत्तम नगर गुरुद्वारे के समीप वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर चालक महेंद्र कुमार तेजी से ट्रैक्टर चला रहा था पुलिस ने रोकने का प्रयास किया पुलिस ने पीछा कर उसे हथमना गांव के समीप पकड़ लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के गाली गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया।

यह भी पढ़े - बलिया : विकास कार्यों की जांच को गांव में धमकी टीम

वहीं महेंद्र पाल के शराब के नशे में होने पर मेडिकल तो कराया गया लेकिन विधिक कार्यवाही नहीं की गई।  थाने में देरी से दाखिल कर पुलिस की छवि को धूमिल करने काम किया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया और तीनों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की बड़ी कार्यवाही से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software