बरेली: बुजुर्ग महिला को घर में बंधक बनाकर लूट, विरोध करने पर ईंट से चेहरा कुचला

बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर दो नकाबपोश बदमाशों ने ब्रेड कारोबारी बुजुर्ग महिला को घर में बंधक बनाकर लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के चेहरे पर ईंट से वार किए। बदमाश सोने की चेन, कुंडल और 10 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ लूट, मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

डेलापीर के पास सैनिक काॅलोनी निवासी 65 वर्षीय अवधेश घर में अकेली रहती हैं। उनका बेटा मुंबई की एक कंपनी में नौकरी करता है। बेटा दो दिन पहले ही बरेली से गया था। उनकी बेटी सिंचाई विभाग बरेली में कनिष्ठ सहायक हैं और वह शास्त्रीनगर में रहती हैं। अवधेश सोमवार दोपहर करीब दो बजे घर में अकेली थीं। 

यह भी पढ़े - Kanpur: भाजपा को पार्टी के लोगों से ही लग रहा झटका; बैठक में पदाधिकारियों को नहीं बुलाने पर उठे सवाल

दोपहर में दरवाजे की कुंडी खटखटाने के बाद जैसे ही अवधेश ने दरवाजा खोला कि तभी नकाबपोश दो बदमाश उन्हें धक्का देते हुए घर में घुस गए। बदमाशों ने उन्हें चारपाई पर लिटाकर हाथ-पैर बांध दिए। जब उन्होंने विरोध किया तो ईंट से उनके चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

अवधेश के मुताबिक दोनों बदमाशों ने उनसे चाबी छीन ली और घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गए। जब चाबी से अलमारी नहीं खुली तो उन्हें दूसरे कमरे में बंद कर दिया। महिला को कमरे में बंद कर बाहर बरामदे को खंगाला। अवधेश ने कमरे की खिड़की खोलकर शोर मचाया तो भीड़ आते देख बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाश उनके घर से सोने की चेन, कुंडल समेत करीब तीन तोले सोने के जेवर और 10 हजार रुपये की नकदी लूटकर ले गए हैं।

करीबियों पर पुलिस को शक
थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि जिस तरीके से लूट की वारदात की गई है, उससे साफ लग रहा है कि इसमें बुजुर्ग महिला का कोई करीबी शामिल है। वह घर में अकेली रहती हैं यह हर किसी को पता नहीं होगा। लूटपाट करने वाले बदमाशों की उम्र 25 साल से 30 साल तक लग रही है और उनके चेहरे पर दाढ़ी थी। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software