शैक्षिक भ्रमण से लौट रही बच्चों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन गंभीर

Barabanki school bus accident News : यूपी के बाराबंकी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ चिड़ियाघर पिकनिक मनाने गए सूरतगंज कंपोजिट स्कूल हरक्का के बच्चों की बस देवा क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि हादसे में 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासन की टीम स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।वहीं, सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूरतगंज कस्बे में कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक लखनऊ चिड़ियाघर और अन्य पर्यटन स्थलों पर बच्चों को शैक्षिक यात्रा पर लेकर गए थे। वहां से सभी बच्चों को लेकर बस चालक वापस लौट रहा था। बस बाराबंकी जनपद के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर में पहुंची थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद सवार बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दिया।पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इस हादसे में घायल अन्य बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया। घायल बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है। बच्चों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़े - मुरादाबाद : पार्क घुमाने के बहाने पड़ोसी ने छात्रा से किया दुष्कर्म

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software