- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News : दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में युवाओं की बड़ी संख्या
Barabanki News : दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में युवाओं की बड़ी संख्या
बाराबंकी : अपने अमूल्य जीवन को सड़क पर असुरक्षित ढंग से चलते हुए दुर्घटनाओं में गंवाने वाले लाखों व्यक्तियों में बड़ी संख्या युवाओं की है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके असमय काल-कवलित होने वाली इन जानों को बचाया जा सकता है। यह बातें जिला पुस्तकालय प्रभारी एवं सड़क सुरक्षा की जिला नोडल अधिकारी डॉ. पूनम सिंह ने शनिवार को सड़क सुरक्षा विषय पर जिला पुस्तकालय में आयोजित जनपद स्तरीय भाषण, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता में कहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल जनता इण्टर कालेज के कृत वर्मा, जीजीआईसी बाराबंकी की सपना चावला द्वारा पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल सत्यप्रेमी नगर की अक्सा तहरीम को प्रथम, झावेर बा पटेल इण्टर कॉलेज बाराबंकी की पलक वर्मा को द्वितीय एवं जीजीआईसी फतेहपुर की आंशिका वर्मा को तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 विकास खण्डों के 148 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजयी प्रतिभागियों को उनके खाते में संभागीय परिवहन विभाग के माध्यम से पुरस्कार राशि हस्तांतरित कराई जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे।्र