Barabanki News : दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में युवाओं की बड़ी संख्या

बाराबंकी : अपने अमूल्य जीवन को सड़क पर असुरक्षित ढंग से चलते हुए दुर्घटनाओं में गंवाने वाले लाखों व्यक्तियों में बड़ी संख्या युवाओं की है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके असमय काल-कवलित होने वाली इन जानों को बचाया जा सकता है। यह बातें जिला पुस्तकालय प्रभारी एवं सड़क सुरक्षा की जिला नोडल अधिकारी डॉ. पूनम सिंह ने शनिवार को सड़क सुरक्षा विषय पर जिला पुस्तकालय में आयोजित जनपद स्तरीय भाषण, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता में कहीं। 

जनपद के माध्यमिक विद्यालयों की विकासखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों द्वारा शनिवार को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। सड़क सुरक्षा में युवाओं की भूमिका एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित प्रतियोगिता ने निर्णायक मंडल के सदस्य आशीष पाठक प्रवक्ता नेशनल इण्टर कॉलेज, अंजुम फरहीन स.अ. जीजीआईसी सतरिख, गुफरान अहमद स.अ. अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा किये निर्णय के आधार पर जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्रा सदफ को प्रथम, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज की छात्रा संध्या शुक्ला को द्वितीय एवं जीजीआईसी सतरिख की छात्रा कशिश यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इण्टर कॉलेज की जेबा को प्रथम, जीआईसी बेलहरा के हर्षित मिश्रा को द्वितीय एवं जीजीआईसी सतरिख की माही वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता की निर्णायक जीजीआईसी बाराबंकी की शिक्षिका दीपशिखा त्रिपाठी, जीआईसी बाराबंकी के शिक्षक संदीप कुमार सिंह एवं जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज की सदफ इमरोज रहीं।

यह भी पढ़े - UP Police भर्ती परीक्षा में दो सगे भाई-बहन समेत एक ही गांव के 26 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, कासमपुर खोला में खुशी की लहर

पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल जनता इण्टर कालेज के कृत वर्मा, जीजीआईसी बाराबंकी की सपना चावला द्वारा पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल सत्यप्रेमी नगर की अक्सा तहरीम को प्रथम, झावेर बा पटेल इण्टर कॉलेज बाराबंकी की पलक वर्मा को द्वितीय एवं जीजीआईसी फतेहपुर की आंशिका वर्मा को तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 विकास खण्डों के 148 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजयी प्रतिभागियों को उनके खाते में संभागीय परिवहन विभाग के माध्यम से पुरस्कार राशि हस्तांतरित कराई जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे।्र

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

बाराबंकी: दरोगा ने Whatsapp Group पर की अश्लील चैट, किसान यूनियन की महिला नेताओं ने की शिकायत बाराबंकी: दरोगा ने Whatsapp Group पर की अश्लील चैट, किसान यूनियन की महिला नेताओं ने की शिकायत
हैदरगढ़/बाराबंकी। शनिवार की दोपहर कोतवाली हैदरगढ़ परिसर में पहुंची किसान यूनियन की दर्जनों महिलाओं ने दरोगा पर व्हाट्सएप ग्रुप पर...
Kanpur: कॉलेज जा रही छात्रा को दूसरे समुदाय के युवक ने किया अगवा, फरार, पीड़िता की मां बोली- करा देगा धर्म परिवर्तन
शाहजहांपुर: प्रेम विवाह कर ससुराल में रह रहा युवक लापता, नहीं लगा सुराग
रामपुर : किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोपित पुजारी गिरफ्तार, डीएनए टेस्ट से खुलेगा राज
Ballia News : शादी समारोह में शामिल होने आयी महिला की एक्सीडेंट में मौत
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software