- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News : बालाजी क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल का महा मुकाबला
Barabanki News : बालाजी क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल का महा मुकाबला
बाराबंकी : स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लगातार 17 दिनों से चल रही बाराबंकी नाइट क्रिकेट लीग का भव्य समापन बालाजी क्रिकेट क्लब एवं बाराबंकी पुलिस के बीच में फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल के महामुकाबला में बालाजी क्रिकेट क्लब ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर जीता। बाराबंकी पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एवं बालाजी क्रिकेट क्लब को गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
नजरुल हसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। महामुकाबले का भव्य समापन बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के द्वारा किया गया। डीएम ने दोनों ही टीमों को मुबारकबाद दी और कहा कि जीत हार एक खेल के दो पहलू हैं। वह दोनों टीम जो फाइनल खेलीं, वह बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लाइट लगने से बच्चे जो दिन में पढ़ाई करते हैं, वह शाम को खेल सकेंगे और बाराबंकी का नाम रोशन करेंगे। इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन का खिताब उमेर अख्तर और बेस्ट बॉलर का खिताब राहुल सिंह को एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड रामू यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा बालाजी क्लब के कप्तान गौरव तिवारी को विनिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, सचिव डॉक्टर जावेद, उपाध्यक्ष तारिक जिलानी, बब्बू अरोरा, अफाक अली, परवेज अहमद, हारिस, साहब औऱ अनवर उपस्थित रहे।