Barabanki News : बालाजी क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल का महा मुकाबला

बाराबंकी : स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लगातार 17 दिनों से चल रही बाराबंकी नाइट क्रिकेट लीग का भव्य समापन बालाजी क्रिकेट क्लब एवं बाराबंकी पुलिस के बीच में फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल के महामुकाबला में बालाजी क्रिकेट क्लब ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर जीता। बाराबंकी पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एवं बालाजी क्रिकेट क्लब को गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

बल्लेबाजी करने उतरी बाराबंकी पुलिस की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और 20 सीमित ओवरों में 9 विकेट होकर 98 रन ही बना सकी। बाराबंकी पुलिस की तरफ से सर्वाधिक 39 रन अनुराग सिंह, 13 रन डीके एवं 10 रन राहुल सिंह ने बनाए और कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। बालाजी क्रिकेट क्लब की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मोंटी ने तीन ओवरों में मात्र 6 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। दो विकेट नजरुल हसन, दो विकेट प्रणव त्रिपाठी, एक विकेट राहुल सिंह एवं एक विकेट विजय सिंह ने प्राप्त किया। जवाब में उतरी बालाजी क्रिकेट क्लब की टीम ने 15.2 ओवर में 6 विकेट होकर 102 रन बना लिए और इस महामुकाबले में अपनी जीत दर्ज की। साथ ही ट्रॉफी अपने नाम की। बालाजी क्रिकेट क्लब की तरफ से सर्वाधिक 39 रन अक्विब सबूर, 16 रन उमेर अख्तर ने बनाए। बाराबंकी पुलिस की तरफ से सर्वाधिक दो विकेट राहुल सिंह, एक विकेट कंचन कुमार गौतम, दो विकेट रामू यादव एवं एक विकेट ज्ञानेंद्र ने प्राप्त किया।

यह भी पढ़े - 24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द

नजरुल हसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। महामुकाबले का भव्य समापन बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के द्वारा किया गया। डीएम ने दोनों ही टीमों को मुबारकबाद दी और कहा कि जीत हार एक खेल के दो पहलू हैं। वह दोनों टीम जो फाइनल खेलीं, वह बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लाइट लगने से बच्चे जो दिन में पढ़ाई करते हैं, वह शाम को खेल सकेंगे और बाराबंकी का नाम रोशन करेंगे। इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन का खिताब उमेर अख्तर और बेस्ट बॉलर का खिताब राहुल सिंह को एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड रामू यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा बालाजी क्लब के कप्तान गौरव तिवारी को विनिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, सचिव डॉक्टर जावेद, उपाध्यक्ष तारिक जिलानी, बब्बू अरोरा, अफाक अली, परवेज अहमद, हारिस, साहब औऱ अनवर उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software