- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: लव मैरिज के 14 साल बाद पत्नी ने कमरे में लगाई फांसी, पति ने छिपाकर रखी थी लाश, बदबू आने पर...
बाराबंकी: लव मैरिज के 14 साल बाद पत्नी ने कमरे में लगाई फांसी, पति ने छिपाकर रखी थी लाश, बदबू आने पर किया ये काम...
देवा/बाराबंकी: देवा क्षेत्र के एक गांव में पति से विवाद होने के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पति ने उसकी लाश को उतारकर कमरे रख लिया। दो दिन बाद लाश से जब बदबू आई, तो पति ने रात में उसे गांव के बाहर जंगल में ले जाकर उसपर बालू डाल दी। सुबह लोगों ने लाश देखी, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पति से पूछताछ कर रही है।
नरेंद्र ने बताया कि पुलिस के डर से उसने लाश को उतारकर कमरे में रख लिया। दो दिन बाद जब लाश से बदबू करने लगी, तो उसने रात में लाश को ठेलिहा पर लादकर गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में छोड़कर उस पर बालू डाल दी। बुधवार की सुबह शौच के लिए जब लोग जंगल की तरफ गए, तो उन्होंने लाश देखी। गांव वालों ने इसकी ग्राम प्रधान को दी।
प्रधान प्रतिनिधि बहादुर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कनौजिया और देवा कोतवाल अनिल कुमार पांडे माैके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के पति नरेंद्र से पूछताछ की। पूछताछ में उसने सारा घटनाक्रम बताया। इंस्पेक्टर देवा अनिल कुमार पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा। नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है l पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।