Barabanki Accident : डंपर की टक्कर से हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, लगा लंबा जाम

बाराबंकी: धान लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में ओवरलोड डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर मार्ग पर पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रॉली चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया है। फिर क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटाकर यातायात करवाया। 

रामनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत तेलियानी गांव निवासी शैलेंद्र कुमार व इंद्रसेन बुधवार की सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली पर धान लादकर बाराबंकी-गोंडा हाईवे से क्रय केंद्र पर तौल करवाने जा रहे थे। जब वह बुढ़वल शुगर मिल के पास  बाराबंकी की ओर मौरंग लादकर आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे पर ही पलट गया और धान की बोरियां सड़क पर फैल गयीं। उस पर सवार दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया और क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली समेत धान की बोरियों को हटवाकर यातायात शुरू करवाया। इस दौरान हाईवे के पर करीब एक घंटे तक लोग जाम में जूझते रहे।

यह भी पढ़े - UP Assembly Session: आज यूपी विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software