- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बांदा
- Banda News: काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन; अदालतों का बहिष्कार जारी रखने का किया ऐला...
Banda News: काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन; अदालतों का बहिष्कार जारी रखने का किया ऐलान...
बांदा: जिला अधिवक्ता संघ की पिछले 10 दिनों से दो सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। आज अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दुबे और महासचिव ओमप्रकाश सिंह गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर,तहसील परिसर और जजी परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर अशोक लाट में जनसभा किया।
अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायाधीश और पुलिस अधीक्षक द्वारा न्याय संगत कार्य न किए जाने पर आक्रोश जताया। कहा कि अधिवक्ता पिछले 10 दिनों से दो सूत्रीय मांगों लेकर हड़ताल कर रहे हैं। प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रही। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा कि हम अनुशासित और संगठित रहकर अपने संघर्ष को पूरी मजबूती के साथ जारी रखेंगे। उन्होंने सभी अदालतों का बहिष्कार लगातार जारी रखने का ऐलान किया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह, शंकर सिंह, एजाज अहमद, जागेश्वर यादव, अवधेश गुप्ता समेत द्वारिकेश सिंह यादव, अशोक कुमार दीक्षित, धनराज सिंह, शिवनायक गौतम, रामलखन राजपूत, सुरेन्द्र मिश्रा, राममिलन सिंह पटेल, राम प्रकाश शिवहरे, यदुनाथ सिंह, आशीष मिश्रा, अजय प्रजापति आदि उपस्थित रहे।