बलरामपुर: गांव में महिलाओं से गहने लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के थाना उतरौला, गैंड़ासबुजुर्ग और गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ हुई लूट की कई घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल अंतरजनपदीय गिरोह के दो सदस्यों व जेवर खरीदने वाले सोनार को गिरफ्तार किया गया है। लुटेरों की पहचान देहात कोतवाली के खम्हौवा विशुनापुर निवासी आजाद व नगर के मेजर चौराहा नई बाजार निवासी सोनार अनिल कुमार के तौर पर हुई है। बदमाशों के पास महिलाओं से लूटे गए शत-प्रतिशत जेवरात बरामद किए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 10 नवंबर को उतरौला के तिलखी बढ़या गांव निवासिनी 55 वर्षीय कांती देवी पत्नी मुलकराज अपने धान के खेत की तरफ जा रहीं थीं। दोपहर साढ़े 12 बजे बाइकसवार बदमाशों ने उनको चोट पहुंचाकर कान का कुंडल व जेवरात आदि छीन लिए। इसके बाद आठ दिसंबर को गैंड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में महिला को घायल कर कान का कुंडल बदमाशों ने लूट लिया था। उतरौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में छानबीन शुरू की, तो आजाद व मोहम्मद नफीस के नाम प्रकाश में आए। 

यह भी पढ़े - लखनऊः नेशनल होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल में बनेगा अलग कम्युनिटी मेडिसिन यूनिट

दोनों को उतरौला महुआधनी से मोहनजोत की तरफ जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के जेवरात बरामद किये गए। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। अभियुक्तों ने थाना छपिया गोंडा में 12 नवंबर को हुई लूट की घटना भी स्वीकार की। अभियुक्तों ने लूट का सामान अनिल कुमार निवासी मेजर चौराहा नई बाजार को भेजा बेचा था। सोनार को लूटी गई संपत्ति को खरीदने के अपराध में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया गया। 

गांव-गांव घूम कर टॉफी बेचते थे लुटेरे 
पूछताछ के दौरान मोहम्मद नफीस व आजाद ने बताया कि वह दोनों गांव-गांव घूमकर टॉफी बेचने का काम करते हैं, जिससे उन्हें दोहात के सारे रास्ते पता हैं। इसके साथ ही वह दोनों देहात के सूनसान क्षेत्र में महिलाओं को अकेला पाकर उनसे जेवरात छीन लेते हैं। आजाद के विरुद्ध तीन व मोहम्मद नफीस के विरुद्ध पांच मुकदमे दर्ज हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software