- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
बलिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
बलिया: बिजली विभाग की लापरवाही ने मंगलवार को एक मजदूर की जान ले ली. बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर उपरवार गांव में बिजली का तार ठीक करते समय एक व्यक्ति के ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया.
बलिया: बिजली विभाग की लापरवाही ने मंगलवार को एक मजदूर की जान ले ली. बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर उपरवार गांव में बिजली का तार ठीक करते समय एक व्यक्ति के ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया. जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी.
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि कई दिनों से तार में हाई वोल्टेज की समस्या की शिकायत की जा रही थी. इसके बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। आज जब वह तार ठीक करने पहुंचा तो बिना बिजली कनेक्शन काटे ही समस्या का समाधान करने लगा. जिसके चलते एक शख्स की जान चली गई. भगवंता की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल था. पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. परिवार में जीविकोपार्जन का एकमात्र सहारा भगवंता ने परिवार छोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक सदानंद पांडे ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। कार्यपालक अभियंता सदर आदित्य पांडे ने बताया कि गोपालपुर उपरवार गांव में करंट से किसी की मौत का मामला संज्ञान में आया है. मौत कैसे हुई, मामले की जांच की जा रही है.