बलिया : पुलिस की नौकरी के लिए युवक ने खेला उम्र का खेल, खुली पोल ; मुकदमा दर्ज

Ballia News : नौकरी के लालच में उम्र का खेल खेलने वाले एक युवक के खिलाफ उभांव पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई  उपनिरीक्षक रमेश चंद द्विवेदी की तहरीर पर की है। आरोप है कि, पुलिस विभाग के रेडियो संवर्ग भर्ती-2021 और पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 में जन्मतिथि बदलकर युवक ने प्रतिभाग किया है। 

पुलिस भर्ती परीक्षा में साॅल्वर अथवा संदिग्ध होने के संदेह पर अधिकारियों ने उभांव थाना क्षेत्र के चंदायरकला (चैनपुर गुलौरा) निवासी प्रेमचंद मौर्य की जांच की। पता चला कि उसने रेडियो संवर्ग भर्ती परीक्षा 2021 में दी थी, जबकि अगस्त 2024 में पुलिस भर्ती परीक्षा में भी शामिल हुआ था। इन दोनों परीक्षाओं में उसकी जन्मतिथि में भिन्नता मिली।

यह भी पढ़े - शिक्षक फैमिली हत्याकांड का कातिल गिरफ्तार : सामने आई चार लोगों की हत्या की असली वजह

उपनिरीक्षक रमेश चंद द्विवेदी द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि मामले की छानबीन में पता चला कि परीक्षार्थी प्रेमचंद मौर्य दो भाइयों में छोटा है। वह बेल्थरारोड में कंप्यूटर मरम्मत की दुकान चलाता है। जांच में उसकी वास्तविक जन्मतिथि 08 जून 1990 है। उसने पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा 2005 में रामधन इंटरमीडिएट कॉलेज सोनाडीह तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा डीएवी इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की है।

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की उम्र सीमा समाप्त होने के कारण उसने उम्र घटाकर 10 जुलाई 1999 अंकित कराने के बाद 10वीं की परीक्षा 2017 तथा इंटर की परीक्षा वर्ष 2019 में कमलेश सिंह इंटर कॉलेज किशुनपुर से पास की है। पुराने शैक्षिक प्रमाण पत्रों का प्रयोग रेडियो संवर्ग तथा घटाई गई उम्र के कागजात का उपयोग पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में किया गया है। पुलिस ने इसके आधार पर प्रेमचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software