बलिया में महिला की गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस

बलिया: गड़वार थाना क्षेत्र के गड़वार बाजार में शुक्रवार की रात किसी ने एक महिला को गोली मार दी. घायल महिला का नाम वहीदा खातून (63) बताया जा रहा है.

बलिया: गड़वार थाना क्षेत्र के गड़वार बाजार में शुक्रवार की रात किसी ने एक महिला को गोली मार दी. घायल महिला का नाम वहीदा खातून (63) बताया जा रहा है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी गड़वार राजकुमार सिंह ने बताया कि महिला की बेटी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गड़वार बाजार में वहीदा खातून के मकान में दो लोग सब्जी की दुकान चलाते हैं। दुकान खाली कराने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। वहीदा ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी. इसके बाद भी दुकान खाली नहीं हुई. घायल महिला की बेटी जमीला खातून ने पुलिस को बताया है कि किराएदार नेसार अंसारी और मेराज अंसारी आधी रात को छत के रास्ते घर में घुस आये और उनकी मां को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पिछले दरवाजे से भाग निकले. कंधे में गोली लगने से वहीदा जमीन पर गिर पड़ीं. वहीं, गोली की गूंज से बाजार में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़े - बलिया : जहां सीखा ककहरा उस विद्या मंदिर को राज्य पुरस्कार शिक्षक ने किया नमन

परिजन घायल वहीदा को जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। फायरिंग की सूचना पर एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी एसएन वैभव भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच के बीच पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software