बलिया : नींद खुली तो एक्शन में आया बिजली विभाग, 9 पर मुकदमा, 10 गांवों में अंधेरा

बांसडीह, बलिया : कोतवाली क्षेत्र के केवरा में बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक पक्ष द्वारा बिना विभागीय अनुमति के ही 11 हजार हाईवोल्टेज लाइन का स्थांतरण कर दिया गया। वहीं, स्थांतरण के बाद अपने खेत में विद्युत खम्भा देख दूसरा पक्ष आक्रामक होकर ट्रैक्टर से विद्युत खम्भे को क्षतिग्रस्त कर लाइन तोड़ दिया। इससे संबंधित गांव में अंधेरा छा गया।

हरकत में आये बिजली विभाग ने बिजली के खम्भे तोड़ने के मामले में बांसडीह विद्युत उपकेंद्र के जेई की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का मुकदमा दर्ज किया है। जेई विजय कुमार मौर्य ने तहरीर में बताया है कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि केवरा में विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़े - Ballia Crime News : युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, पुलिस की तीन टीमें गठित

घटनास्थल पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने जब वस्तुस्थिति की जांच की तो वे हैरान हो गये। मौके पर पंहुचे कर्मचारियों ने अधिकारियों को बताया कि उक्त स्थल पर बिना विभागीय अनुमति के 11 केवी की हाई वोल्टेज लाइन गांव के बब्बन वर्मा द्वारा एक स्थान से हटाकर गांव के ही ददन वर्मा के खेत में कर दी गयी थी।

अनाधिकृत रूप से हाई वोल्टेज लाइन के स्थांतरण से नाराज ददन वर्मा ने चार पांच लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर उक्त खंभे को तोड़ दिया। इससे दो तीन और विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गये। घटना से दस गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी और गुरुवार सुबह तक खंभे वैसे ही गिरे रहे।

मामले में जेई विजय कुमार मौर्या की तहरीर पर बब्बन वर्मा, रजनीश, ददन व अमित अमित वर्मा के खिलाफ नामजद व पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में अवर अभियंता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software